सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा का आया रिजल्ट, केजरीवाल व स्‍मृति ईरानी के बेटे को मिले इतने नंबर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं की परीक्षा के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए गए। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार बोर्ड परीक्षा में द‍िल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी के बेटे भी बैठे थे।

अरविंद केजरीवाल के बेटे ने क्‍लास 12 में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए हैं। केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उधर, स्‍मृति ईरानी के बेटे ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए हैं। स्‍मृति ईरानी के बेटे को इकोनॉमिक्‍स में 94 प्रतिशत अंक मिले हैं।

सीबीएसई की अध्य्क्ष अनिता करवाल ने बारहवीं की परीक्षा के नतीजे घोषित किए। सीबीएसई के इतिहास में पहली बार 28 दिन के भीतर नतीजे घोषित हुए हैं जो एक रिकॉर्ड है। अंतिम परीक्षा चार अप्रैल को समाप्त हुई थी। इस बार 83.4 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। तिरुवनंतपुरम क्षेत्र 98.4 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है जबकि दिल्ली तीसरे स्थान पर। इसबार 88.7 फीसदी लड़कियां उत्तीर्ण हुई जो लड़कों से 9% अधिक है। लड़कों का प्रतिशत 79.4 रहा। केंद्रीय विद्यालयों का परिणाम 98.54 प्रतिशत रहा। इस बार दो छात्रायें संयुक्त रूप से टॉपर रही हैं जिन्हें सर्वाधिक 499-499 अंक मिले हैं। इनमें हंसिका शुक्ला, डीपीएस, मेरठ से और करिश्मा अरोड़ा एस बी स्कूल मुजफ्फरनगर से है।

दूसरे स्थान पर भी तीन छात्राएं हैं जिन्हें 498-498 अंक मिले है। तीसरे स्थान पर 18 छात्र-छात्राएं हैं जिन्हें 497 अंक मिले हैं। इनमें 11 छात्राएं हैं। दिव्यांगों में पहले स्थान पर लावण्य बालकृष्ण रहा जो गुरुग्राम के हेरिटेज स्कूल से है। उसे 489 अंक मिले। दिव्यांगों में 34 छात्रों को 95 और उससे अधिक प्रतिशत अंक मिले हैं। कुल 17 हज़ार 396 छात्रों को 95 और उससे अधिक प्रतिशत अंक मिले जबकि 94 हज़ार 299 छात्रों को 90 से अधिक फीसदी अंक मिले।