सीकर के एक दफ्तर में खड़े इस रोड रोलर की कीमत हुई 70 लाख रुपए, जानिए कैसे…

सीकर के एक दफ्तर में खड़ा स्टीम रोड रोलर 84 वर्ष पुराना है. यहचालू हालत में भी नहीं है,फिर भी इसकी मूल्य जगुआर एफ, बीएमडब्ल्यू जेड-4, ऑडी ए-5 जैसी महंगी गाड़ियों से भी ज्यादा लगाई जा रही है. इन सभी गाड़ियों की मूल्य 60 से 70 लाख रुपए है.

Image result for रोड रोलर 84 वर्ष पुराना

री-सेल की औनलाइन वेबसाइट पर इस रोलर की मूल्य 70 लाख रुपए तक लग चुकी है, लेकिन नगर परिषद इस ऐतिहासिक स्टीम रोड रोलर बेचने को तैयार नहीं है.नगर परिषद सभापति जीवण बताते हैं किशहर के विकास में इस रोलर का अहम सहयोग रहा है. इसी रोलर से सीकर में डामर की सड़कें बनाने की आरंभ हुई थी. इसलिएइस ऐतिहासिक विरासत को संजोया गया है.

रोलर का ऐतिहासिक महत्व
राव राजा कल्याणसिंह के नाम पर बनाए जा रहे नगर परिषद भवन में इसे एंटीक पीस के तौर रखा जाएगा. ताकि जनता शहर के विकास की कहानी को करीब से देख सके. यही इस रोलर का ऐतिहासिक महत्व है.