नीता अंबानी से काव्या मारन तक, ये हैं आईपीएल टीमों की सबसे अमीर महिलाएं

आईपीएल 2024 जारी है। आईपीएल में कई टीमो की ब्रांड वैल्यू करोड़ों में है। इन्हीं टीमों के अरबपति मालिकों की कमाई भी प्रीमियर लीग से हो रही है। आईपीएल टीमों के मालिकों में उद्योगपति, कारोबारी से लेकर अभिनेता तक शामिल हैं। हालांकि जो लोग क्रिकेट को पुरुषों की रूचि मात्र का खेल समझते हैं, उन्हें जानकर हैरानी हो सकती है कि इन आईपीएल टीमों में कई टीमों के मालिक महिलाएं हैं।

महिलाएं न केवल क्रिकेट खेल रही हैं, बल्कि आईपीएल टीमों को स्पाॅन्सर कर रही हैं। बतौर बिजनेसवुमेन आईपीएल से मोटी कमाई करके अपनी कुल संपत्ति में इजाफा कर रही हैं। ये महिलाएं अक्सर ही आईपीएल मैच के दौरान अपनी टीम को चीयर करते देखी जाती हैं। आइए जानते हैं आईपीएल टीमों की महिला मालकिनों के बारे में। साथ ही ये भी जानिए कि आईपीएल टीम की कौन सी मालकिन कितनी अमीर है।

नीता अंबानी

मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी हैं, जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन हैं। नीता अंबानी आईपीएल टीमों में से सबसे अमीर महिला मालकिन हैं। उनके पास लगभग 23,199 करोड़ की दौलत है। उनकी टीम पांच बार चैंपियन रह चुकी है, जिसकी ब्रांड वैल्यू 9,962 करोड़ रुपये है।

जूही चावला

कोलकाता नाइट राइडर्स की सहमालिकों में जूही चावला का पैसा लगा है। जूही चावला की कुल संपत्ति लगभग 44 करोड़ रुपये बताई जाती है। कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएलमें दो बार चैंपियन रह चुकी है। टीम की ब्रांड वैल्यू 8,428 करोड़ रुपये है जो की आईपीएल की तीसरी सबसे मूल्यवान टीम है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने जूही चावला के निवेश को और अधिक अमीर बना दिया है।

काव्या मारन

सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक काव्या मारन सन टीवी नेटवर्क की सीईओ हैं। काव्या मारन सन ग्रुप के फाउंडर कलानिथि मारन की बेटी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की ब्रांड वैल्यू 7,432 करोड़ रुपये और काव्या की दौलत लगभग 409 करोड़ रुपये है। साल 2018 में काव्या को सनराइजर्स हैदराबाद की बतौर सीईओ नियुक्त की गई थीं। चेन्नई से अपनी शुरुआती पढ़ाई करने वाली काव्या मारन ने चेन्नई के स्टेला मारिस कॉलेज से कॉमर्स की डिग्री हासिल की। बाद में लंदन के बिजनेस स्कूल से एमबीए किया।

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की सह मालिक हैं। प्रीति जिंटा प्रसिद्ध अभिनेत्री, निर्माता और उद्योगपति हैं। कई सफल फिल्मों में काम कर चुकीं प्रीति जिंटा के पास लगभग 183 करोड़ रुपये की दौलत है। वहीं पंजाब किंग्स की ब्रांड वैल्यू 7,087 करोड़ रुपये है।