साल 2019 में चंद्र मंगल के संयोग से, इन राशियों की कुंडली में बन रहा शादी का संयोग

अभी से कुछ समय पहले शादी ब्याह का माहौल चल रहा था वहीं ये भी बता दें की हर किसी के मन में शादी का सपना तो रहता ही है बस इंतजार ये होता है कि आखिर ये सपना कब पूरा होगा। ये बात भी सच है कि शादी तो हर कोई करता है लेकिन किसकी शादी कब होगी ये किसी को भी पता नहीं है।

तो वहीं ज्योतिष शास्त्रों के जरिए हम पता कर सकते हैं कि आखिर वो कौन कौन सी राशियां है जिनकी शादी आने वाले नए साल में हो सकती है। जी हां जैसा की आप सभी जानते हैं की ज्योतिष शास्त्र के जरिए हम इंसान के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं लेकिन आज हम आपको आने वाले नए साल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें इन राशि वाले जातकों का शादी का संयोग बन रहा है।

कर्क, वृश्चिक और मीन राशि
आपको बता दें की इन जातकों के कुंडली चंद्र मंगल के संयोग से जल तत्व से बनी इन तीन राशियों की शादी साल 2019 में हो सकती हैं। बता दें की इन जातकों की कुंडली में चंद्र और मंगल के मेहरबान रहेंगे जिसकी वजह से इनकी कुंडली में शादी करने के उत्तम योग बन रहे हैं। जिससे इनके शादी में कोई बाधा नहीं आएगी और परिवार के लोगों की सहमति से इनकी शादी हो सकती हैं।

मिथुन, तुला और कुंभ राशि
इस साल के शुरूआती में चंद्र मंगल के संयोग से मिथुन, तुला और कुंभ राशि के लोगों को वैवाहिक सुख प्राप्त हो सकता हैं। वहीं ये भी बता दें की इनकी कुंडली में शादी के शुभ योग बन रहे हैं। वहीं ये भी बता दें की इनके शादी में आ रही सभी बाधाएं भी दूर हो जाएंगी और फिर इनके परिवार के लोगों की सहायता से इनकी शादी पक्की हो सकती हैं। इसके बाद मिथुन, तुला और कुंभ राशि के लोग सुखी वैवाहिक जीवन जीने के लिए महादेव की आराधना करें तथा उनपर दूध अर्पित करें। इससे वैवाहिक जीवन में सुख और शांति सदैव बनी रहेगी।

वृष, कन्या और मकर राशि
ज्योतिष शास्त्र का कहना है की साल 2019 के बीच में इन राशियों के जीवन में शादी का योग बन रहा है और तो और चन्द्र मंगल के संयोग बनने से इनके लिए अच्छे रिश्ते भी आने की संभावना है वहीं ये भी बता दें की इनके कुंडली में ग्रहों के गोचर होने से उतार चढ़ाव आ सकता हैं। इस राशि के वैसे लोग जो प्रेम विवाह करना चाहते हैं। दरअसल बता दें की इनके लिए सबसे अच्छा संयोग सितंबर माह में बन रहा है और इनके जीवन में शादी की शहनाई बज सकती हैं।

मेष, सिंह और धनु राशि
शास्त्रों की मानें तो अग्नि तत्व की राशि होने के कारण चंद्र मंगल का संयोग इन राशियों के लोगों पर उल्टा प्रभाव डाल सकता हैं जी हां और इनके रिश्ते टुट सकते हैं पर इसके साथ ही साथ चंद्र मंगल के इस अशुभ प्रभाव के कारण इनकी शादी में देरी हो सकती हैं। इतना ही नहीं बता दें की इस राशि के वैसे लोग जो साल 2019 में शादी करना चाहते हैं वो रविवार के दिन सूर्य देव को जल अर्पित करें।