रात को सोते समय इन चीजों को पास में रखने से हो सकता है वास्तुदोष

कुछ लोगों को रात को अच्छे से नींद नहीं आती है और अगर नींद आती भी है तो डरावने सपनों से आंख खुल जाती है। आपको बता दें कि ऐसा कई बार वास्तुदोष के कारण भी होता है। कुछ चीजों को अपने पास रखकर अगर व्यक्ति सोता है तो उन चीजों से वास्तुदोष उत्पन्न होता है जो व्यक्ति की नींद में व्यवधान पैदा करता है। ऐसे में रात को सोते समय इन चीजों को अपने पास रखने से बचना चाहिए, वे कौनसी चीजें हैं जिन्हें सोते समय अपने पास नहीं रखना चाहिए आइए आपको बताते हैं उनके बारे में…………..

वास्तुशास्त्र के अनुसार रात को साते समय अपने सिरहाने के पास पानी भरकर नहीं रखना चाहिए। इससे वास्तुदोष उत्पन्न होता है जो नींद में बाधा उत्पन्न करता है।

सोते समय तकिए के नीचे दवा या पर्स को भूलकर भी न रखें ये वास्तुदोष का बड़ा कारण होता है।

इसके साथ ही मोबाइल और चाबियों का गुच्छा भी तकिए के नीचे रखकर नहीं सोना चाहिए, ये चीजें तकिए के नीचे होने से वास्तुदोष उत्पन्न होता है जो व्यक्ति की नींद को ख्रराब करता है और मानसिक अशांति का कारण बनता है।