साल 2019 के पहले इन 7 गाड़ियों ने मारी थी बाजी, अब हुई नंबर 1

मारुति सुजुकी और हुंडई ने साल 2019 के पहले महीने में बाजी मार ली है। साल के पहले महीने के टॉप सेलिंग चार्ट में मारुति की 7 गाड़ियों ने जगह बनाई । वहीं हुंडई की 3 गाड़ियां ने भी इस चार्ट में जगह बनाई।
बता दें, मारुति की इन सात गाड़ियों में से चार हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। जो ग्राहकों को हल्के आर्किटेक्चर के चलते आकर्षित करती हैं। इस चार्ट में मारुति की एंट्री लेवल की आल्टो हैचबैक ने दिसंबर की विजेता रही डिजायर से ताज अपने नाम किया।
ऑल्टो ने जनवरी 2019 में 23,360 इकाइयों के साथ इस चार्ट में वापसी की है। कई रिपोर्ट से पता चलता है कि नई जनेरेशन आल्टो  को कंपनी 2020 में फिर से लॉन्च करेगी।
वहीं इसका 800 इसका सीसी का संस्करण आने वाले कुछ दिनों में अलविदा कह जाऐगा। बता दें, आल्टो ने 4,287 यूनिट के साथ डिजायर को पछाड़ा। वहीं स्विफ्ट हैचबैक कुल 18,795 डिलीवरी के साथ तीसरे स्थान पर रही।
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैच Baleno  16,717 इकाइयों के साथ चौथे स्थान पर रही । बलेनो ने अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी हुंडई एलीट i20 से बिक्री में करीब 5,000 यूनिट ज्यादा हासिल की हैं।
ब्रेजा की बात करें तो पिछले कुछ वर्षों में बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा का सामना करने के बावजूद विटारा ब्रेजा 13,172 यूनिट के साथ 5वें स्थान पर रही।