सांगानेर कपड़ा एसोसिएशन कांग्रेस पार्टी गवर्नमेंट से लेना चाहता था सहयोग

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को राजधानी जयपुर में एक प्रोग्राम के लिए पहुंची प्रोग्राम की आरंभ में ही केंद्रीय मंत्री नाराज हो गई जिसका कारण उद्घाटन समारोह में भीड़ का नहीं आना रहा जिसके बाद भाजपा नेता ईरानी की नाराजगी को दूर करने में लग गए

वहीं, प्रोग्राम में राजस्थान गवर्नमेंट का कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचा था जिसपर भाजपा नेताओं ने गहलोत गवर्नमेंट पर विकास के मुद्दे पर पॉलिटिक्स करने का आरोप भी लगाया

कार्यक्रम के दौरान ईरानी ने बोला कि हिंदुस्तान गवर्नमेंट के आर्थिक अनुदान के चलते सांगानेर की कपड़ा रंगाई छपाई इकाइयों को नया ज़िंदगी मिला है इन इकाइयों पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा था इस बीच केंद्र गवर्नमेंट के योगदान से 159 करोड़ रुपए खर्च कर सीपीटी प्लांट का निर्माण कराया गया है इस प्लांट के जरिए 835 इकाइयों का दूषित पानी रिसायकल हो सकेगा

राजनीति की भेंट चढ़ गया उद्घाटन समारोह

कार्यक्रम के फ्लॉप होने से नाराज मंत्री को मनाने में लोकल सांसद रामचरण बौहरा  सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी की कोशिशें भी बेकार रही ईरानी ने अपना सम्बोधन भी पूरा नहीं किया बताया जा रहा है कि ईरानी खाली कुर्सियों देखकर नाराज थी जिसके बाद उन्होंने बड़े प्रोग्राम में सम्बोधन देने की बात कही माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री के प्रोग्राम में हजारों लोगों की भीड़ आने का दावा किया गया था लेकिन प्रोग्राम के दौरान मौजूद भीड़ बहुत ज्यादा कम थी इस दौरान मंच पर स्मृति ईरानी ने बोहरा और लाहोटी को बड़े प्रोग्राम में बुलाने की बात दोहराई

सांगानेर कपड़ा एसोसिएशन कांग्रेस पार्टी गवर्नमेंट से लेना चाहता था सहयोग

सांगानेर कपड़ा छपाई एसोसिएशन इस प्रोग्राम को प्रदेश में कांग्रेस पार्टी गवर्नमेंट के योगदान से पूरा करना चाहती थी  ताकि प्लांट संचालन में लोकल गवर्नमेंट की भावी आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके लेकिन केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय ने आयोजन का पूरा जिम्मा अपने हाथ लिया जिस कारण आपसी गुटबाजी  पॉलिटिक्स के चलते चुनिंदा उद्यमी ही प्रोग्राम में मौजूद रहे माना जा रहा है कि इस उद्योग से सीधे तौर पर एक लाख लोगों  अप्रत्यक्ष तौर पर चार लाख लोगों को रोजगार मिल सकता है प्रोग्राम के दौरान सांगानेर रंगाई छपाई एसोसिएशन के पदाधिकारी छिपते नजर आए