सस्ते हुए Samsung Galaxy M01 और Galaxy M01s, जानिए फीचर और कीमत

सैमसंग ने स्मार्टफोन की कीमतों के कटौती के अलावा अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स जैसे Galaxy Buds+ और Galaxy Buds Live की कीमतों में भी बदलाव किया है. गैलेक्सी बड्स प्लस खरीद के लिए 8,990 रुपये में उपलब्ध है.

 

जिसकी आधिकारिक कीमत 11,990 रुपये थी जिसमें 3,000 रुपये की कटौती की गई है. ठीक इसी तरह गैलेक्सी बड्स लाइव की कीमत 14,990 रुपये से घटकर 11,990 रुपये कर दी गई है.

सैमसंग गैलेक्सी ए31 के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत में भी रेट कट किया है. इस फोन की कीमत अब भारत में घटकर 17,999 रुपये हो गई है. Samsung ने पिछली कीमत के हिसाब से Samsung Galaxy A31 स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये की कटौती का ऐलान किया है.

Samsung Galaxy M01s स्मार्टफोन की नई कीमत अब 8,999 रुपये हो गई है. पिछले ही दिनों इस स्मार्टफोन को आप 9,499 रुपये में खरीद सकते थे.

Samsung India ऑनलाइन स्टोर लिस्टिंग के अनुसार, Samsung Galaxy M01 स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये से घटाकर 7,499 रुपये कर दिया गया है.

Samsung Galaxy M01 और Galaxy M01s स्मार्टफोन की कीमत भारत में 500 रुपये की कटौती की गई है. इस रेट कट के बाद गैलेक्सी एम01 और गैलेक्सी एम01s दोनों ही स्मार्टफोन नई कीमतों के साथ ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों बाजार में खरीद के लिए उपलब्ध हैं.