सरकार ने किया दिल्ली-मुंबई के बीच सुपरफास्ट एसी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला 

राष्ट्र की राजधानी से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी अच्छी खबर है. दरसअल रेलवे ने दिल्ली-मुंबई के बीच सुपरफास्ट एसी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस कुल दो फेरे लगाएगी. इसके अतिरिक्त बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस को वापी स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.रेलवे के इस निर्णय से सभी यात्री खुश नजर आ रहे है

एक  अन्य ट्रेन भी चलेगी

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो वातानुकूलित 2 टीयर, 10 वातानुकूलित 3 टीयर श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में बडोदरा  कोटा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. रेलवे ने एक अन्य फैसला में ट्रेन बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस को वापी स्टेशन पर छह महीने के लिए अस्थायी ठहराव दिया है. वही बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस को वापी स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.

ऐसे चलेगी दोनों ट्रेनें

जानकारी के लिए बता दें ट्रेन बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस 10 फरवरी से प्रातः काल 7.30 बजे वापी स्टेशन पर ठहरेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अंत्योदय 13 फरवरी से वापी स्टेशन पर ठहराव होगा. बताया जा रहा है मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली सुपरफास्ट एसी एक्सप्रेस 8 फरवरी को मुंबई से शाम 4 बजे चलेगी औरअगले दिन प्रातः काल 7:54 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. वही वापसी दिशा में ट्रेन नयी दिल्ली-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट 9 फरवरी को नयी दिल्ली से दोपहर 2:52 बजे चलेगी और अगले दिन प्रातः काल 6:53 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.