अब 10 मिनट बाद भी फेसबुक मैसेंजर डिलीट कर सकेंगे मैसेज

फेसबुक ने अपने मैसेंजर में एक नई सुविधा दी है। इसके तहत यूजर्स दस मिनट के भीतर भेजे गए अपने कमेंट को हटा सकेंगे। यूजर के ऐसा करने पर वार्ता में शामिल सभी लोगों को यह पता चल जाएगा कि उक्त संदेश हटा दिया गया है।
फेसबुक पर इस फीचर को सबके लिए लांच करने का काफी दबाव था।
दरअसल पिछले साल यह पता चला था कि फेसबुक के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग अपने भेजे हुए संदेशो को हटा सकते हैं। इसी के बाद कंपनी पर काफी दबाव था। फेसबुक के मुताबिक यह फीचर एप्पल और एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर वाले लेटेस्ट मोबाइल पर मिलेगा।