सफर के बीच में टोल से बाहर निकलने के लिए, मोदी सरकार ला रही है ये ख़ास योजना

अक्सर जब हम कभी किसी हाइवे पर सफर करते हैं तो हमे टोल चुकाना पड़ता है। कई बार ये टोल हमे काफी मंहगा भी पड़ जाता है। लेकिन अब इस समस्या का हल निकल आया है। जी हां, अब आपको टोल के लिए सिर्फ उतना ही पैसा चुकाना होगा जितना आपने सफर किया है।

इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप सफर के बीच में टोल से बाहर निकलना चाहते हैं तो पूरा टोल चार्ज आपको नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा आपको बार बार टोल प्लाजा पर रुकना भी नहीं पड़ेगा.

दरअसल इस संबंध में नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया यानि कि एनएचएआई ने एक कदम उठाया है। जी हां, दरअसल अब एनएचएआई Pay As You Go पॉलिसी को देश के सभी बड़े हाइवे पर लागू करने की योजना बना रहा है।

आखिर क्या है ये Pay As You Go पॉलिसी

बता दें कि Pay As You Go पॉलिसी देश के सभी बड़े एक्सप्रेस पर लागू होगी।

फिलहाल दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है।

इसके अनुसार जितनी दूरी तय की उतने का ही किराया आपको देना पड़ेगा।

बता दें कि इस संबंध में गाड़ियों में ऑन बोर्ड यूनिट यानि ओबीयू लगाया जाएगा।

बता दें कि इस मामले में सड़क परिवहन मंत्रालय जल्द ही एक नोटिफिकेशन जारी करेगा।