सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 249 अंकों से चढ़ा

आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 249.89 अंकों (0.43 फीसदी) की बढ़त के साथ 58427.65 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.70 अंकों (0.32 फीसदी) की तेजी के साथ 17410 के स्तर पर खुला। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 175.12 अंक या 0.30 फीसदी के लाभ में रहा।

खबरों या किसी सेंटीमेंट के दम पर इन शेयरों में आज जोरदार एक्शन रहने वाला है. आज की बात करें तो IDFC LTD, GODREJ PROPERTIES, TATA STEEL, ORACLE FINANCIAL, HIND ZINC, IOC, GLENMARK, DLF, IDBI BANK, DISHMAN CARBOGEN, Krsnaa Diagnostic, IRCTC, ONGC, Gujarat Alkalies, Indian Hotels, Orient Electric, KNR Construction, LT Foods, KRBL और Nucleus Software जैसे शेयर इस लिस्ट में शामिल हैं.
आज किन स्‍टॉक में आपको पैसा लगाना चाहिए,अपने Traders Diary प्रोग्राम में निवेशकों के लिए एक्शन वाले शेयर्स लेकर आया है. जी बिजनेस की रिसर्च टीम के आशीष और वरुण ने आपके लिए ऐसे ही कुछ स्टॉक्स चुनें हैं.