सचिवालय में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करे आवेदन

योग्यता : यूपी सचिवालय के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 12वीं पास और स्नातक निर्धारित की गई हैं।

पदों का नाम : पदों की संख्या : एडिटर : कुल 1 पद एडमिन : कुल 1 पद इंडेक्सर : कुल 1 पद काउंटर रिपोर्ट : कुल 4 पद स्क्रूटनी ऑफिसर : कुल 13 पद असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर : कुल 53 पद एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी : कुल 2 पद रिसर्च और रेफरेंस असिस्टेंट : कुल 1 प सिक्योरिटी असिस्टेंट (पुरुष) : कुल 10 पद सिक्योरिटी असिस्टेंट (महिला) : कुल 1 पद

‘यूपी सचिवालय में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकली हैं। साथ ही साथ विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।