संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से किया अनुरोध

 संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से अनुरोध किया है कि अगर वह चाहते हैं कि उनके देश पर लगा प्रतिबंध हटे तो वह पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाएं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का भरोसा हासिल करें।

मून ने सोमवार को एपी से कहा तकरीबन एक चौथाई सदी तक असफल प्रयासों के बाद उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण को हासिल करने के लिये यही समय है और दुनिया को यह मौका नहीं गंवाना चाहिये। मून तोक्यो में विश्व बैंक के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये थे। उन्होंने कहा कि भले ही उत्तर कोरिया ने बातचीत का विकल्प चुना है, लेकिन संकट खत्म नहीं हुआ है और उसके परमाणु हथियारों की अब भी जांच किये जाने की आवश्यकता है।