संघ प्रमुख मोहन भागवत गाजीपुर के लिए रवाना, शाम को पहुंचेंगे बनारस

आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत बुधवार अलसुबह पांच दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र पर कुछ समय रुकने के बाद वह गाजीपुर के लिए रवाना हो गए। गाजीपुर में वह हथियाराम मठ में दर्शन पूजन करने गए हैं।

बुधवार शाम को वह बनारस पहुंचेंगे। पांच दिवसीय प्रवास के दौरान मोहन भागवत संघ के स्वयंसेवकों समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों से मिलेंगे। साल 2025 में आरएसएस के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वह तैयारियों पर बातचीत करेंगे और शाखाओं के विस्तार को लेकर मंथन करेंगे।