शराब की बोतल ने किया नकली नोट का खुलासा, ऐसे छापता था प्रिंटर से नोट

रातोंरात अमीर बनने के चाहत ने एक पढ़े लिखे युवक को हवालात पहुंचा दिया। इस युवक का नाम है सतीश दुबे। इसे पुलिस ने नकली नोट छापने और चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शराब की एक बोतल की वजह से इसके पूरे खेल का पर्दाफाश हुआ है।

मध्य प्रदेश के सागर जिले की देवरी कलां का रहने वाला सतीश दुबे पेशे से फार्मासिस्ट है, जो भोपाल में मेडिकल स्टोर चलाता है। मेडिकल स्टोर्स चलाते-चलाते सतीश नकली नोट छापने लगा था। 16 अप्रैल को जब वह देवरी आया तो स्थानीय शराब की दुकान पर नकली नोटों की सहायता से शराब खरीदने पहुंचा। शराब दुकान वाले को नोट नकली होने की आशंका हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नोटों की पड़ताल बैंकों से करवाई तो नोट नकली निकले। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक प्रिंटर व कुछ कागज समेत 8 हजार रुपए जब्त किए हैं।

50 व 100 के नोट ही छापता था

घटनाक्रम का खुलासा सागर एसपी अमित सांघी ने बताया कि आरोपी 50 एवं 100 के नोट ही छापता था। इसके पीछे उसकी सोच थी कि छोटे नोटों पर लोग कम संदेह जताते हैं। आरोपी ने अब तक कितने नोट चलाए हैं। इसका खुलासा विस्तृत पूछताछ में होगा।