वैक्सिंग के लिये यदि आप भी करती है रेजर का प्रयोग, तो इन बातो का जरुर रखे ध्यान

आमतौर पर वैक्सिंग की स्थान रेजर का प्रयोग करने के पीछे ज्यादातर लोग यही कारण बताते हैं कि उन्हें वैक्सिंग में दर्द होता है बात ठीक भी है, लेकिन ब्यूटी एक्सपर्ट का मानना है कि वैक्सिंग से अंडरआर्म्स सुरक्षित  बेदाग रहते हैं खैर, अगर आप रेजर का प्रयोग करते हुए भी इन बातों का ध्यान रखेंगी तो स्कीन को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा-

– कम धार वाले या कई बार प्रयोग किए जा चुके रेजर का इस्तेमाल न करें

– दाढ़ी की तरह अंडरआर्म्स के बाल किसी एक दिशा में नहीं उगते इसलिए जब आप रेजर से शेव करें, तो हर दिशा में रेजर घुमाएं, ताकि आपके सभी बाल सरलता से निकल जाएं

– शेव करने से पहले शेविंग फोम, शेविंग कारागार या शेविंग क्रीम का प्रयोग करें अगर ये चीजें उपस्थित नहीं तो गुनगुने पानी से बालों को अच्छी तरह भिगाएं  मसाज करें, फिर शेविंग करें

– शेव करने के बाद थोड़ा सा मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं

– अगर गलती से स्कीन छिल या कट जाए, तो एंटीसेप्टिक क्रीम का प्रयोग करें

– ऐसे रेजर का प्रयोग न करें, जिसमें 1 से ज्यादा ब्लेड्स (मल्टीब्लेड्स रेजर) होते हैं, क्योंकि ऐसे रेजर दाढ़ी बनाने के लिए तो बेस्ट होते हैं, मगर अंडरआर्म्स शेव करते समय इनसे स्कीन के कटने  छिलने का खतरा ज्यादा होता है