वेस्टइंडीज पर जीत हासिल करने के बावजूद आखिर क्यों बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, जानिये यहां

त्रिनिडाड टोबैगो में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को हरा दिया इस जीत के साथ टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे निकल गई इस जीत में कैप्टन विराट कोहली ने शानदार शतक ठोका, वहीं भारतीय टीम में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतकीय पारी खेलीहालांकि इस जीत के बावजूद टीम इंडिया  कैप्टन विराट कोहली की टेंशन जरूर बढ़ गई होंगी आइए डालते हैं टीम इंडिया को टेंशन में डालने वाली 3 वजहों पर

ऋषभ पंत- भले ही पंत को एम एस धोनी का उत्तराधिकारी माना जाता हो लेकिन उनकी बल्लेबाजी की शैली अब टीम इंडिया की चिंता की वजह भी बन चुकी है ऋषभ पंत की कमजोरी उनका जल्दी आउट होना नहीं बल्कि बेकार शॉट सेलेक्शन है त्रिनिडाड में खेले गए दूसरे वनडे में पंत ने बेहद ही बेकार शॉट खेल अपना विकेट गंवाया पंत को ब्रेथवेट ने बोल्ड किया पंत ने सेट होने के बाद गेंद की लाइन पर आने के बजाए अजीबोगरीब अंदाज में क्रॉस बैट से शॉट खेला जिसकी वजह से वो बोल्ड हो गए पंत के अंदर टैलेंट है इसमें कोई दो राय नहीं लेकिन जिस अंदाज में वो आउट होते हैं वो टीम इंडिया के लिए बड़ी टेंशन है

शिखर धवन- धवन भले ही वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हों लेकिन जब से वो चोट से उबरकर वापस लौटे हैं उनकी फॉर्म कहीं खो सी गई है वर्ल्ड कप में शतक लगाकर चोटिल होने वाले धवन ने वापसी के बाद से 2, 3, 23  1 रन की पारी खेली है धवन 4 में से 3 पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं उनका फुटवर्क बहुत ज्यादाधीमा लग रहा है, साफ है उनकी फॉर्म अच्छी नहीं चल रही है धवन का आउट ऑफ फॉर्म होना टीम इंडिया के लिए खुशखबरी नहीं है

स्लॉग ओवर्स- पिछले बहुत ज्यादा समय से टीम इंडिया को एक बड़ी समस्या ने घेरा हुआ है  वो है स्लॉग ओवर्स में बेकार बल्लेबाजी वेस्टइंडीज के विरूद्ध दूसरे वनडे में भी यही देखने को मिला भारतीय टीम ने 40 ओवर में 3 विकेट पर 212 रन बना लिए थे  विराट कोहली-श्रेयस अय्यर की जोड़ी क्रीज पर थी टीम इंडिया पूरी तरह सेट थी  उससे 300 रनों की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया भारतीय टीम ने आखिरी 10 ओवर में महज 67 रन बनाए  उसके 4 विकेट गिरे इस सीरीज में भले ही धोनी  हार्दिक पंड्या नहीं खेल रहे हैं लेकिन उनकी मौजूदगी में भी कई बार ऐसी स्थिति पैदा हुई है जब टॉप ऑर्डर ने रन बनाए लेकिन मिडिल ऑर्डर स्लॉग ओवर्स में रन नहीं बना पाया