वेस्टइंडीज के विरूद्ध पहली पारी में शतक का जश्न मनाते हनुमा विहारी

शानदार फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने वेस्टइंडीज के विरूद्ध दूसरी पारी में नाबाद अर्धशतक जड़कर टाइगर पटौदी (Tiger Pataudi),  सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जैसे दिग्गजों के क्लब में प्रवेश कर लिया है वेस्टइंडीज के विरूद्ध उन्होंने एक ही टेस्ट मैच में शतक  अर्धशतक जड़ा

एशिया के बाहर हिंदुस्तान के लिए नंबर छह या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एक ही टेस्ट मैच में शतक  अर्धशतक जड़ने के मुद्दे में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं पिछली बार ऐसा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 29 वर्ष पहले किया थासचिन ने 1990 में इंग्लैंड के विरूद्ध पहली पारी में 68  दूसरी पारी में नाबाद 119 रन बनाए थे57 वर्ष पहले उमरीगर ने किया था ऐसा प्रदर्शनपॉली उमरीगर (Polly Umrigar) एशिया के बाहर नंबर छह या उससे नीचे एक ही टेस्ट मैच में शतक  अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थें उन्हाेंने 1962 में वेस्टइंडीज के विरूद्ध पहली पारी में 56  दूसरी पारी में नाबाद 172 रन बनाए थें उनके बाद टाइगर पटौदी (Tiger Pataudi) ने 1967 में इंग्लैंड के विरूद्ध पहली पारी में 64 दूसरी पारी में 148 रन बनाए एक वर्ष बाद ही एमएल जयसिम्हा ने 1968 में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध पहली पारी में 74  दूसरी पारी में 101 रन बनाए

पहली पारी में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के शतक के दम पर टीम इंडिया ने 416 रन बनाए इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए मेजबान वेस्टइंडीज की पहली पारी को 117 रन पर ही रोक दिया दूसरी पारी में 36 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद विहारी ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला जहां रहाणे 64 रन पर नाबाद रहे, वहीं विहारी (Hanuma Vihari) 53 रन पर नाबाद रहे हिंदुस्तान ने चार विकेट पर 168 रन पर अपनी दूसरी पारी घोषित की