रोजर फेडरर ने इस मुकाबला में महज 79 मिनट जीत की हासिल

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने में धीमी आरंभके बाद गति पकड़ ली है अपने पहले दो मुकाबलों में पहले सेट गंवाने वालेने प्री क्वार्टर फाइनल में एकतरफा जीत दर्ज की उन्होंने इस मुकाबले में डेविड गोफिन (David Goffin) को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 6-0 से हराया तीसरी सीड फेडरर ने यह मुकाबला महज 79 मिनट में जीत लिया

38 वर्ष के रोजर फेडररके पांच खिताब जीत चुके हैं उन्होंने ये सारे खिताब 2008 या इससे पहले जीते थे यानी, उन्होंने लंबे समय से वर्ष का चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीता है उनके लिए खुशखबरी यह है कि टॉप सीड नोवाक जोकोविच प्री क्वार्टर फाइनल में पराजय गए हैं फेडरर का जोकोविच से सेमीफाइनल में मुकाबला होने कि सम्भावना था

अब अगर फेडरर को खिताब जीतना है तो कम से कम तीन मुकाबले जीतने होंगे क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव (Grigor Dimitrov) से होगा अगर फेडरर यह मुकाबला जीत लेते हैं तो सेमीफाइनल में उनके सामने स्विस स्टार स्टैन वावरिंका (Stanislas Wawrinka) या रूस के डेनिल मेदवेदेव की चुनौती आएगी

38 वर्ष के रोजर फेडरर के नाम संसार में सबसे अधिक 20 सिंगल्स ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड है उन्होंने इस वर्ष कोई ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीता है ऐसे में यह तय है कि फेडरर वर्ष के इस चौथे  आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट को जीतने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे रोजर इस वर्ष विंबलडन के फाइनल, फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल  ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे राउंड में पराजय गए थे

इससे पहले यूएस ओपन में खिताब के सबसे बड़े दावेदार नोवाक जोकोविच का सफर प्री क्वार्टर फाइनल में थम गयाइस मुकाबले में उनका सामना स्विस स्टार स्टैन वावरिंका से हुआ वावरिंका ने मैच के पहले दोनों सेट जीते इस दौरान जोकोविच कंधे में दर्द से परेशान नजर आए तीसरे सेट में पिछडने के बाद वे मैच से हट गए जब जोकोविच रिटायर हुए तब वे 4-6, 5-7, 1-2 से पिछड़ रहे थे