वेलेंनटाइन वीक से शुरु हुआ भोजपुरी क्‍वीन मोनालिसा का जादू, इतने लोगों ने देखा बेहद हॉट डांस

वेलेंनटाइन वीक चल रहा है ऐसे में कुछ धमाका न हो तो सबकुछ नीरस सा लगता है. आज प्रपोज डे है इस मौके पर भोजपुरी क्‍वीन मोनालिसा का बेहद हॉट डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गाने के बोल हैं Faat Jaye Choli Ho. 3 मिनट 55 सेकंड के इस गाने को किसी बाग में शूट किया गया है.

लाल रंग की साड़ी में मोनालिसा अपने हुस्न का कहर बरपा रही है. बता दें, मोनालिसा (Monalisa) यानी अंतरा बिस्वास को डायन के किरदार में काफी पसंद किया जा रहा है.

बता दें, इस वीडियो को अब तक 90 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं.पवन सिंह और मोनालिसा के इस गाने को सबसे हॉट गाना माना जा रहा है. मोनालिसा ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है लेकिन मुख्य रूप से उनकी पहचान भोजपुरी अभिनेत्री के तौर पर ही है. मोनालिसा ने 2008 में फिल्म ‘भोले शंकर’ से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, जिसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.