वेलेंटाइन डे पर सबसे ज्यादा खुबसुरत दिखने के लिए अपनाए ये टिप्स

वेलेंटाइन डे आने में कुछ ही समय बाकी है  प्रेमी जोड़े अभी से इसकी तैयारी में लग गए हैं वहीं लड़कियां अपने प्रेमी के लिए सुंदर बनने के तरीके खोज रही हैं अगर आप भी कुछ ऐसा ही कर रही हैं तो हम बता देते हैं कुछ घर के तरीका जिससे आप खूबसूरत बन सकती हैं वो भी बिना कुछ खर्च किये आज हम आपको प्रकृतिक इलाज बताने जा रहे है जिससे आप वेलेंटाइन डे को  खास बना पाएगी

दही है फायदेमंद

दही में जिंक  कैल्शियम पाया जाता है, जो स्वास्थ्य  सुंदरता के लिए बहुत लाभकारी होता है प्रतिदिन एक कप दही का सेवन जरूर करे इससे स्कीन की दाग-धब्बे  झाइयों से छुटकारा पा सकते है

गुलाबजल

गुलाबजल स्कीन को निखारने के लिए बहुत लाभकारी होता है चेहरे पर कोई भी क्रीम लगाने के बजाएं गुलाबजल का प्रयोग करे इससे रूखी  बेजान स्कीन में जान आती है

स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी में विटामिन सी मात्रा अधिक में पाया जाता है यह स्कीन को जवां बनाए रखने में बहुत फायदेमंद होता है  सूर्य की तेज किरणों से आपके चेहरे को बचाता है इससे स्कीन का रूखापन दूर होता है साथ ही चेहरे पर अच्छा निखार आता है

सेब नाश्ते में जरूर खाएं

सेब एक एंटीऑक्सीडेंट है जिसके सेवन से स्कीन पर बहुत अच्छा निखार आता है  धूप से स्कीन का बचाव भी होता है