लौटेगी बालों की चमक के लिए अपनाये ये टिप्स

आज के जमाने में बालों की कठिनाई हर किसी के लिए मुसीबत बन रही है चाहे लड़का हो या लड़की अपने बालों को लेकर बहुत परेशान रहते है मौसम का बदलाव, हवा में प्रदुषण के लिए बाल कमज़ोर होते जा रहे हैं  गिरने लगते हैं इस समस्या से ज्यादा लोग परेशान है इतना ही नहीं यह समस्या एक बड़ी बीमारी का रूप ले रही है हर तरह के इलाज करने के बाद भी इसके परिणाम न के बराबर मिलने से सभी लोग परेशान है आज हम आपको हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने बालों एक ख्याल रख सकते हैं

बनाने की सामग्री :

2 चम्‍मच – बादाम तेल
2 चम्‍मच – दूध

उपयोग करने का उपाय :

* एक छोटे कटोरे में दूध  बादाम ऑयल को मिलाकर अच्छी तरह से मिलावट तैयार कर लीजिए

* अपनी उंगलियों की सहायता से इस मिलावट को हल्के हाथों से सिर की जड़ों पर लगाते हुए मॉलिश करें

* बालों पर इस मिलावट की कुछ देर तक मसाज करने के बाद आधे घटें के लिए बालों में लगा रहने दें

* इसके बाद किसी अच्छे शैम्पू का उपयोग कर बालों को साफ कर लें