लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी गुरुवार को बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है चुनाव आयोग ने इसके लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर रखी है जिन पांच सीटों पर आज चुनाव हो रहै हैं उनमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर  बांका शामिल है मतदान प्रातः काल सात बजे से बी प्रारम्भ हो चुका है जो कि शाम छह बजे तक होगा दूसरे चरण में कुल 68 प्रत्याशी चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं उम्मीवारों में 65 पुरुष  सिर्फ 3 महिला शामिल हैं

>> पहले घंटे यानी प्रातः काल आठ बजे तक पांचों सीटों पर कुल 4.5 फीसदी मतदान हुआ है भगलपुर में 7, बांका, कटिहार  पूर्णिया में 4-4 वहीं, किशनगंज में 3.5 फीसदी मतदान हुआ है

>> राष्ट्रीय जनतांत्रिक साझेदारी (एनडीए) की तरफ से इन पांचों सीटों पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की शाख दांव पर है ये पांचों सीटें जेडीयू के खाते में ही गई है वहीं, अगर महागठबंधन की बात करें तो बांका  भागलपुर सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)  कटिहार, किशनगंज  पूर्णिया सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है

>> कटिहार के प्राणपुर में वोटिंग के दौरान तीन ईवीएम मशीन बेकार हो गई कुछ देर के लिए वोटिंग बाधित हुई पदाधिकारियों ने मशीन को तुंरत बदलकर मतदान प्रारम्भ करवाया

>> भागलपुर के सुल्तानगंज में बूथ संख्या 41, 42  43 पर ईवीएम मशीन बेकार है इस कारण से मतदान नहीं प्रारम्भ हुआ है

>> पूर्णिया के बूथ संख्या तीन पर भी ईवीएम बेकार है वोटिंग में देरी हो रही है

>> बांका से आरजेडी के जयप्रकाश नारायण  जेडीयू के गिरिधारी यादव के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन टिकट नहीं मिलने से नाराज पुतुल कुमारी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है यहां कांटे की मुक़ाबला है पुतुल कुमारी की बेटी श्रेयसी सिंह अंतर्राष्ट्रीय शूटर हैं अपनी मां के लिए उन्होंने लगातार चुनाव प्रचार की है

>> कटिहार के मौजूदा सांसद तारिक अनवर इस चुनाव में एकबार फिर बतौर कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जेडीयू उम्मीदवार दुलालचंद गोस्वामी से उन्हें कड़ी मुक़ाबलामिल रही है तारिक अनवर इससे पहले नेशनलिस्ट कांग्रेस (एनसीपी) में था, 2018 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया

>> भागलपुर में भी मतदान प्रारम्भ हो गया है मतदाता अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं भागलपुर शहरी एरिया में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं 2102 मतदान केंद्रों पर कुल 8408 कर्मचारी के साथ-साथ स्काउट गाइड के 600 बच्चे चुनाव प्रक्रिया में लगे हैं यहां कुल 15 लाख वोटर हैं

इन पांच सीटों पर कुल 34 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं सबसे अधिक प्रत्याशी बांका संसदीय सीट से हैं यहां पर कुल 20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं सबसे कम प्रत्याशी कहिटार  भागलपुर में हैं दोनों सीटों पर 9-9 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं पूर्णियां में 16  किशनगंज में 14 प्रत्याशी मैदान में हैं

दूसरे चरण के मतदान में करीब 86 लाख एक हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे इनमें 45 लाख पुरुष  40 लाख 80 हजार महिला मतदाता शामिल हैं साथ ही 275 थर्ड जेंडर भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे सबसे अधिक वोटर भागलपुर संसदीय सीट पर 18 लाख 19 हजार 243 वोटर है

निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए करीब 37000 कार्मिकों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है करीब 160 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है मतदान के दौरान पटना एयरपोर्ट पर किसी अनहोनी के लिए एयर एम्बुलेंस  पूर्णिया एयरपोर्ट पर सेना के दो हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं सेना के हेलीकॉप्टर से नक्सल प्रभावित इलाकों की हवाई निगरानी की जाएगी