मथुरा लोकसभा सीट के बूथ नंबर 46 पर EVM खराब

दूसरे चरण का मतदान आज (गुरुवार) है यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान प्रातः काल 7 बजे से प्रारम्भ हो गया है आज उत्तर प्रदेश की जिन 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें पश्चिमी यूपी की आठ लोकसभा सीटें नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा  फतेहपुर सीकरी शामिल हैं मतदान प्रातः काल सात से शाम छह बजे तक होगा वर्ष 2014 में उत्तर प्रदेश की इन आठों सीटों पर भाजपा का कब्जा रहा था

88 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला
इन आठ सीटों पर 88 प्रत्याशियों के किस्मत का निर्णय 1.40 करोड़ मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे इस चरण में जिन सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं, उनमें मथुरा से हेमा मलिनी, फतेहपुर सिकरी से राजबब्बर  आगरा से गवर्नमेंट के मंत्री एसपी सिंह बघेल प्रमुख हैं

कहां है कितने प्रत्याशी
दूसरे चरण की लोकसभा सीटों में नगीना (सुरक्षित) से सात, अमरोहा से 10, बुलंदशहर (सुरक्षित) से 10, अलीगढ़ से 14, हाथरस (सुरक्षित) से आठ, मथुरा से 13, आगरा (सुरक्षित) से 11 तथा फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं ये लोकसभा एरिया बिजनौर, अमरोहा, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और एटा जिले में आते हैं