रोड शो के दौरान केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले सुरेश चौहान को मिल गई जमानत

मोती नगर इलाके में रोड शो के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले सुरेश चौहान को न्यायालय ने बुधवार को जमानत मिल गई. सुरेश चौहान के एडवोकेट ने न्यायालय में बताया कि जमानत से जुड़ी प्रक्रिया के दौरान सत्यापन से जुड़े काम सारे हो चुके हैं. ऐसे में अब उसे जमानत मिलनी चाहिए. न्यायालय ने आरोपी पक्ष की दलीलें सुनने के बाद सुरेश को जमानत दे दी.

आरोपी पक्ष की ओर से न्यायालय में पेश अधिवक्ता जीपी गोस्वामी ने बताया कि बुधवार को न्यायालय में पेशी के दौरान सुरेश ने बोला कि उसने जो कुछ भी किया है वह गुस्से में आकर किया. न्यायालय ने सुरेश से लिखित में आश्वासन लिया है कि चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों के प्रोग्राम में भाग नहीं लेगा.

साथ ही सुरेश ने यह भी आश्वासन दिया कि आगे से वह किसी भी नेता को थप्पड़ मारने जैसी गलती कभी नहीं करेगा. जिसके बाद न्यायालय ने उसे जमानत पर दे दी. हालांकि समाचारलिखे जाने तक सुरेश के परिवार के लोग उसे लेने के लिए तिहाड़ पहुंच चुके थे, लेकिन वह कारागार से बाहर नहीं आया था.