रॉयल एनफील्ड ने जनवरी 2019 की सेल्स रिपोर्ट को जारी करते हुए किया ये खुलासा

देश की सबसे ज्यादा हैवी बाइक्स सेल करने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने जनवरी 2019 की सेल्स रिपोर्ट को जारी करते हुए कहा है कि उसने जनवरी 2019 की सेल में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है इस दौरान कंपनी ने भारत में 72,701 यूनिट्स वाहनों का सेल किया है।

इसके अलावा घरेलू बाजार सेल में कंपनी को पिछले महीने 70,872 ग्राहक मिले है। हालांकि, घरेलू बाजार में पिछले साल के मुकाबले कंपनी के परफॉर्मेंस में गिरावट दर्ज की गई है। अगर हम रॉयल एनफील्ड की जनवरी 2018 के सेल की बात करें तो इस दौरान कंपनी की कुल सेल 76,205 मोटरसाइकिल्स की रही थी। हालांकी अंतररॉष्ट्रीय बाजार में कंपनी की सेल में बढ़त देखी गई है।

रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने अंतररॉष्ट्रीय बाजार में 1,829 मोटरसाइकिलों को सेल किया है। इसके मुकाबले अगर हम कंपनी की जनवरी 2018 की अंतररॉष्ट्रीय सेल को देखें तो उस समय कंपनी ने 1,673 यूनिट्स मोटरसाइकिलों का सेल हुआ था। रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है इसमें युवा वर्ग द्वारा सबसे ज्यादा इस कंपनी की पसंद किया जाता है।

कंपनी ने अप्रैल 2018 से जनवरी 2019 तक 6,71,328 मोटरसाइकिल्स की बिक्री की है। इस दौरान रॉयल एनफील्ड की सेल में शानदार 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले साल समान अवधि के दौरान यह आंकड़ा 6,55,667 मोटरसाइकिल्स की थी। घरेलू बाजार में रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल 2018 से जनवरी 2019 के बीच 6,88,773 यूनिट्स मोटरसाइकिल की सेल हुई है। आपको बता दें कि पिछले वित्त वर्ष रॉयल एनफील्ड अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 के बीच कंपनी की सेल 6,55,667 यूनिट्स मोटरसाइकिलों की रही थी। भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है।