रूस में लोगो पर लगाया जा रहा कोरोना का टीका, 92,290 लोगों की मौत

रूस की कोरोना वैक्सीन ‘Sputnik V’ अब आम लोगों को दी जाने लगी है. रूस का कहना है कि कोरोनावायरस के इस संकट को खत्म करने के लिए स्पुतनिक-V वैक्सीन काफी कारगर साबित होगी.

 

अब यहां जनता के लिए कोरोना वैक्सीन को उपलब्ध करवा दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक-V की पहले खेप रूस की राजधानी मॉस्को में लोगों के लिए उपलब्ध करवाई गई है.

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 32,096,090 पहुंच गया है, वहीं अब दुनियाभर में 980,339 लोगों की वायरस के चलते मौत हुई है. कोरोनावायरस मामलों और वैक्सीन से जुड़ी हर खबर के लिए पढ़ें लाइव अपडेट्स.

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 86,508 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,129 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 5,732,519 हो गई है. 9,66,382 सक्रिय मामले हैं और 46,74,988 लोग ठीक हो चुके हैं. साथ ही अबतक 92,290 लोगों की मौत हुई है.

कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले भारत (India) समेत दुनियाभर में बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 57 लाख के पार पहुंच गई है.

वहीं इस बीच कोरोना वैक्सीन को खोजने का काम भी तेजी से चल रहा है. यहां आपको कोरोनावायरस और कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine News) से जुड़ी हर बड़ी और ताजा जानकारी मिलेगी.