दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोरोना के बाद हुई ये भयंकर बिमारी , अस्पताल में भर्ती , डॉक्टरों ने कहा…

दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि गुरुवार को राजधानी में 9814 आरटी-पीसीआर जांच और 49369 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं। दिल्ली में गुरुवार को कुल 59183 जांच की गई है। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस की कुल 27,56,516 जांच की गई हैं।

 

दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 9.45 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 1.97 प्रतिशत है। अगर पिछले दस दिनों की बात करें तो मृत्यु दर 0.94 प्रतिशत है। दिल्ली में अभी कुल 2059 कंटेनमेंट जोन हैं। जबकि 17995 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

दिल्ली में गुरुवार को 3509 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। दिल्ली में अब तक कुल 2,24,375 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 5123 मरीजों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अभी कुल 31125 सक्रिय मामले हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस के 3834 नए मामले आए सामने दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 3834 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 36 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2,60,623 हो गई है।

मनीष सिसोदिया 14 सितंबर को संक्रमित पाए गए थे और अपने घर में आइसोलेशन में थे। संक्रमित होने की वजह से सिसोदिया 14 सितंबर को दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया डेंगू से भी हो गया है। जिससे उनका ब्लड प्लेटलेट्स काउंट गिर रहा है। बुखार और कम ऑक्सीज के स्तर की शिकायत के बाद गुरुवार को उन्हें लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले वो कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे। उनके कार्यालय ने सूचना दी है कि मनीष सिसोदिया को एलएनजेपी से साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।