रुहेलखंड विश्वविद्यालय को मिली चुनाव से पहले बीएड प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी

बीएड प्रवेश परीक्षा-2019 कराने की जिम्मेदारी रुहेलखंड विश्वविद्यालय को मिली है। तैयारियों को लेकर कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ल ने स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर बीआर कुकरेती, डॉ. आलोक श्रीवास्तव, डॉ. एसएस बेदी, डॉ. एसके पांडेय के साथ बैठक की। इसमें तय किया कि दस फरवरी से एक माह तक आवेदन फॉर्म लिए जाएंगे।
25 मार्च तक परीक्षा केंद्र फाइनल करके प्रवेश पत्र जारी हो जाएंगे। मार्च आखिर या अप्रैल प्रथम सप्ताह में परीक्षा करने का प्रयास है। रिजल्ट और काउंसलिंग चुनाव के बाद कराई जाएगी। एक सप्ताह के भीतर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इस बार प्रवेश फॉर्म का स्वरूप भी बदलेगा। इसमें नई आरक्षण नीति यानी आर्थिक आधार पर सवर्ण वर्ग के अभ्यर्थियों को दस फीसदी का आरक्षण मिलेगा। कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ल का कहना है कि फॉर्म भरने की संभावित तिथि दस फरवरी निर्धारित की है। एक सप्ताह में शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। चुनाव से पहले परीक्षा कराई जाएगी। पिछले साल 15 फरवरी से आवेदन शुरू हुए थे और 11 अप्रैल में परीक्षा हुई थी।