राष्ट्र में कविता को बढ़ावा देने के लिए चलाए गए अभियान में कविता दिवस को किया गया शामिल

भारत में कविताओं का दौर बहुत लंबे समय से चला आ रहा है. राष्ट्र की मातृभाषाहिन्दी में प्रसिद्ध ​कविताओं का लेखन किया गया है, हमारे राष्ट्र में अनेककवि हुए हैं  उन्होंने कई कविताएं भी ​लिखी जो अजरअमर हो गई. राष्ट्र में कविता को बढ़ावा देने के लिए चलाए गए एक अभियान में कविता दिवस को शामिल किया गया है.

Image result for कविता दिवस
1994 में विलियम सिघर्ट ने कविता दिवस की शुरुआतकी थी. कविता दिवस प्राय: सभी राष्ट्रों में मनाया जाता है,भारत में ​कविता दिवस के लिए होने वाले आयोजन व्यापक स्तर पर होते हैं  इसके लिए ​कई तरह के पुरस्कारोंका वितरण भी किया जाता है. विश्व में कविताओं का एक अलग ही जगह है. हिंदुस्तान में भी अनेकों कवि हुए  उन्होंने अपनी रचनाओं से इतिहास के पन्नों को भर दिया है.

विश्व के प्रत्येक राष्ट्र में मनाया जाना वाला कविता दिवस बड़े ही हर्ष के साथ मनाया जाता है. एतिहासिक स्तर पर इसके प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं  इसमें अनेकों कवियों की कविताओं के संग्रह को रखा जाता है. इस दिन सभी संस्थानों में प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैंं जिसमें प्रत्येक वर्ग के लोग भाग लेकर अपनी अपनी कविताओं को प्रदर्शित करते हैं.