राष्ट्रपति ने श्रीलंका में फिर बढ़ाया एक महीना तक आपातकाल, जानिए ये है वजह

 श्रीलंका में ईस्टर रविवार पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद देश में लागू किये गये आपातकाल को बुधवार को राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने महीने के लिये बढ़ा दिया

इन बम धमाकों में करीब 260 लोगों की जान चली गई थी राष्ट्रपति ने “जन सुरक्षा” का हवाला देते हुए एक विशेष राजपत्र अधिसूचना के जरिये आपातकाल को एक महीना  बढ़ाया आपातकालीन कानून पुलिस  सैन्य ताकतों को न्यायालय के आदेशों के बिना संदिग्धों को अरैस्ट करने, हिरासत में लेने पूछताछ करने की अनुमति देता है

देश में 21 अप्रैल को तीन गिरिजाघरों  कई आलीशान होटलों को निशाना बनाने वाले नौ आत्मघाती हमलावरों के सफाये के लिए श्रीलंका में 23 अप्रैल को आपातकाल लागू किया गया था इन हमलों में 258 लोगों की जान चली गई थी  500 अन्य लोग घायल हुए थे इसके बाद 23 अप्रैल को देश में आपातकाल लगाया गया था

इस्लामिक स्टेट समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली थी लेकिन सरकार ने लोकल इस्लामिक चरमपंथी समूह नेशनल तौहीद जमात को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है इसके बाद चलाए विभिन्न अभियानों के तहत पुलिस अभी तक 80 से अधिक लोगों को अरैस्ट कर चुकी है