राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में व्यक्त की ये संभावना, हो सकती है ये बैठक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के साथ तीसरी बैठक की संभावना व्यक्त की है। ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले पत्रकारों से यह बात कहीं हैं।

व्हाइट हाउस की ओर से उपलब्ध कराई गई, जानकारी के मुताबिक उत्तर कोरियाई नेता से तीसरी मुलाकात की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह संभव हो सकता है, तीसरा शिखर सम्मेलन हो सकता है जोकि एक प्रक्रिया के तहत होगा।

यह तेज प्रक्रिया नहीं है, मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि यह होगा। मुझे शिखर सम्मेलन के दौरान अच्छा लगा और मेरा मानना है कि उत्तर कोरिया के नेता के साथ बातचीत बेहतर रही। अमेरिकी राष्ट्रपति ने किम जोंग और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के साथ त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन की संभावना से भी इंकार नहीं किया।

गौरतलब है कि वियतनाम के हनोई में फरवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता के बीच दूसरी बहुप्रतीक्षित शिखर बैठक में कोई समझौता नहीं हो सका। शिखर बैठक में दोनों नेताओं ने परमाणु निरस्त्रीकरण तथा अर्थव्यवस्था को बेहतर करने के लिए कई उपायों पर बातचीत की थी।