आतंकियों का शिकार हुआ पाकिस्तान, क्वेटा शहर में हुआ बम धमाका 16 लोगों की मौत

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शुक्रवार (12 अप्रैल) को बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें 16 लोगों की मौत होने की सूचना है। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह धमाका क्वेटा शहर के हजारगांजी सब्जी मंडी में हुआ है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, कहा जा रहा है कि बम धमाके में 16 लोगों के शव अस्पताल में लाए गए हैं और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे में मौतों की संख्या और बढ़ सकती है।

वहीं, हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और उनका इलाज बॉलेन मेडिकल कॉम्प्लेक्स में किया जा रहा है।

साथ ही साथ सुरक्षाबलों ने हादसे की जगह पर किसी घेराबंदी कर दी है और किसी भी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।