राजस्‍थान में सचिन पायलट को उपमुख्‍यमंत्री बनाने का ऐलान होने के बाद, परिवार नाराज

राजस्‍थान में सचिन पायलट को उपमुख्‍यमंत्री बनाने का ऐलान होने के बाद कई लोग खुश नहीं हैं। इनमें से सचिन पायलट के गांव और परिवार के लोग भी शामिल हैं।


उन्‍हें कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी का यह फैसला पसंद नहीं आया। वह कांग्रेस अध्‍यक्ष के इस फैसले से काफी नाराज थे।

ग्रेटर नोएडा का वैदपुरा सचिन पायलट का पैतृक गांव है। सचिन के पिता राजेश पायलट दो भाई थे। राजेश पायलट के भाई नत्थी सिंह के बेटे चमन लाल उर्फ महीपाल, ओमप्रकाश और जयप्रकाश का परिवार गांव में रहता है। राजेश पायलट कद्दावर मंत्री रह चुके हैं जबकि उनके भाई आभी सादगी पसंद हैं। महीपाल गाजियाबाद डेवलपमेट अथॉरिटी (जीडीए) से रिटायर हैं जबकिओमप्रकाश अब भी जीडीए में कार्यरत हैं। जय प्रकाश खेती संभालते हैं।

सचिन पायलट का परिवार और गांव राजस्थान में उनको मुख्‍यमंत्री बनते देखना चाहता था। अब सचिन को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर उनका परिवार नाराज है। पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसारउनका कहना है क‍ि सचिन के दम पर कांगेस ने राजस्थान का चुनाव जीता था लेकन राहुल गांधी ने उन्‍हें धोखा दिया। सचिन ने पांच साल तक मेहनत की थी। उनके पास परिवार से मिलने तक का समय नहीं था। चुनाव में 230 सभाएं कीं, लेकिन उन्‍हें उनका हक नहीं मिल सका।