IIT मद्रास में वेज-नॉन वेज छात्रों के लिए अगल प्रवेश द्वार

आईआईटी मद्रास में लगे एक पोस्टर के कारण विवाद पैदा हो गया है। दरअसल, भोजनालय में शाकाहारी और मांसाहारी छात्रों के लिए अलग-एंट्री और एग्जिट गेट के साथ-साथ अलग-अलग वाश बेसिन संबंधी पोस्टर चिपकाये जाने का मामला सामने आया है जिसके बाद छात्रों ने भेदभाव का आरोप लगाया है। इन पोस्टर्स ने कैटरर का नाम भी है।

सोशल मीडिया पर कुछ छात्रों द्वारा तस्वीरें साझा की जा रही हैं जिसमें आईआईटी मद्रास के मेस के गेट के पास चिपकाये गये इन पोस्टरों में एक स्थानीय कैटरर का नाम भी है। हालांकि संस्थान के एक अधिकारी ने ऐसी किसी बात से इनकार किया है और कहा है कि अगर ऐसा कुछ सामने आया तो इन पर्चों को हटा दिया जाएगा। फिलहाल इस मामले को लेकर संस्थान के मैनेजमेंट की किरकिरी हो रही है।

एक छात्र ने आरोप लगाया है कि पिछले साल शुद्ध शाकाहारी के लिए शुरू हुई मेस की मांग अब पूरी तरह अस्पृश्यता बन चुकी है। पिछले साल ही बीफ फेस्टिवल के आयोजन के बाद से कुछ छात्रों द्वारा अलग शाकाहारी भोजन बनाने की मांग मेस में लगातार उठ रही है। इसको लेकर तनाव की स्थिति बनती दिखाई दे रही है।