ये है अर्जेंटीना का सबसे बड़ा नेशनल पार्क, जो सात लाख 26 हजार हैक्टेयर में है फैला

यह फोटो अर्जेंटीना के सांता क्रूज प्रांत में स्थित लॉस ग्लेशियर नेशनल पार्क की है. यह अर्जेंटीना का सबसे बड़ा नेशनल पार्क है, जो सात लाख 26 हजार हैक्टेयर में फैला है. अंटार्टिका, ग्रीनलैंड व आइसलैंड के बाद यहां पर दुनिया में सबसे ज्यादा बर्फ पाई जाती है.

इसे यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया है. यहां पर 47 बड़े ग्लेशियर हैं, जिनमें सबसे बड़ा ग्लेशियर 16 किलोमीटर लंबा है.

दुनिया के अन्य हिस्सों में ग्लेशियर समुद्र तल से 2500 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर मिलते हैं, लेकिन यहां पर 1500 मीटर की ऊंचाई से ही ग्लेशियर शुरू हो जाते हैं. इसी वजह से लोगों के लिए इन ग्लेशियरों पर पहुंचना सबसे आसान है.