युवक पहली पत्नी के नाम पर फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर लोगो को भेजा अश्लील मैसेज

एक युवक ने पहली पत्नी पर उसके नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर रिश्तेदारों को परेशान करने और अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है।

साथ ही आरोप लगाया कि उसकी हरकतों से वह मानसिक रूप से परेशान हो गया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी निवासी युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब दो साल पहले उसकी एक युवती से शादी हुई थी। कुछ दिन बाद ही पत्नी उससे झगड़ा करने लगी, जिससे रोजाना घर में कलह होने लगी। इस पर उसने पत्नी को तलाक देकर दूसरी शादी कर ली थी।

आरोप है कि अब पहली पत्नी उसे मानसिक रूप से परेशान कर रही है। आरोप है कि वह उसके नाम फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर रिश्तेदारों को गलत मैसेज भेजती है। इससे रिश्तेदारों के उसके पास फोन आ रहे हैं। युवक ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इसके बाद मामला साइबर सेल को भेजा जाएगा।