यहां शराब पीना इस आदमी को पड़ गया महंगा, भरना पड़ा भारी जुर्माना

 यहां शराब पीना एक आदमी को महंगा पड़ गया है आपकी जानकारी के लिए बताते चलें शराब का सेवन प्लेन के उड़ान भरने से पहले किया जाए तो  भी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है ताजा मामला लंदन का है यहां ऐसा करने पर युवक को भारी जुर्माना भरना पड़ा है

ऐसा था पूरा मामला

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक आदमी ने कैलगरी से लंदन की अपनी उड़ान से पहले कई बार एल्कोहल का सेवन किया जिसके कारण उन पर 16000 डॉलर से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया दरअसल, आदमी फ्लाइट के दौरान गलत बर्ताव करने लगे जिसके बाद उन्हें अरैस्ट कर उन पर जुर्माना लगाया गया

इस कारण लगा इतना जुर्माना

जानकारी के मुताबिक युवक को जज के सामने पेश किया गया जहां जज ने डेविड को 20000 टन बर्बाद ईंधन का वेस्टजेट को भुगतान करने के लिए कहा दरअसल, युवक के बर्ताव के कारण पायलट ने अल्बर्टा के ऊपर से सुरक्षित रूप से विमान को 4 जनवरी को कैलगरी में वापस लैंड कराया था बताया जा रहा है की गिरफ्तारी का विरोध करने  सुरक्षा निर्देशों का पालन करने में विफल रहने के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद युवक पर यह जुर्माना लगाया है