मुख्य चुनाव ऑफिसर आशीष कुंद्रा ने कही ये बात

मिजोरम के नए मुख्य चुनाव ऑफिसर आशीष कुंद्रा ने शुक्रवार को बोला कि उत्तर त्रिपुरा के राहत शिविरों में रहने वाले ब्रू शरणार्थियों के मिजोरम-त्रिपुरा सीमा पर स्थित कानमून गांव में बने मतदान केंद्रों में वोट देने की आसार है.

बीते गुरुवार को एस बी शशांक की स्थान मुख्य चुनाव ऑफिसर के तौर पर कार्यभार संभालने वाले कुंद्रा ने यहां पत्रकारों को बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक वोटरों के आने-जाने के अतिरिक्त बाकी तमाम बंदोवस्त किए जाएंगे. एक सवाल के जवाब में उनका कहना था कि 28 नवंबर को होने वाले मतदान को स्थगित करने की कोई वजह नहीं है.अगर तमाम बंदोवस्त सही हैं तो चुनाव तय समय पर ही होने चाहिए.

उन्होंने राज्य के लोगों से अतीत को भुला कर शांतिपूर्ण चुनावों के लिए चुनाव विभाग पर भरोसा रखने की अपील की. कुंद्रा ने बताया कि राज्य के 32 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में मतदान के दौरान वीडियोग्राफी की जाएगी. ध्यान रहे कि ब्रू वोटरों के मुद्दे पर पूर्व मुख्य चुनाव ऑफिसर शशांक के विरूद्ध राज्य में भारी विरोध के बाद आयोग ने उनको हटाने का निर्णय किया था.