मिडकैप व स्मॉलकैप शेयरों में दिखी सुस्ती

शेयर मार्केट में मंगलवार को सपाट आरंभ देखने को मिली. सेंसेक्स  निफ्टी में हल्की कमजोरी देखने को मिली. सेंसेक्स 20 अंकों की गिरावट के साथ 35,333 के स्तर पर  निफ्टी 11 अंकों की कमजोरी के साथ 10,618 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

मिडकैप  स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती ही दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 प्रतिशत की छोटी बढ़त दिख रही है.

निफ्टी पर यह शेयर चढ़े

निफ्टी 50 की बात करें तो यस बैंक में सबसे ज्यादा लगभग 2 प्रतिशत की मजबूती के साथ आरंभ हुई. वहीं इन्फोसिस, सनफार्मा, आयशर मोटर्स, एचसीएल टेक में 1 से 1.50 प्रतिशतकी मजबूती दिख रही है.

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे घटकर 70.89 के स्तर पर खुला है. खुलने को बाद रुपये में कमजोरी  बढ़ गई है  ये 71 के स्तर के बहुत करीब नजर आ रहा है.