मारूति ऑल्टो 800 खरीदने का सुनहरा मौका, कीमत 2.93 लाख और खासियत बहुत ज्यादा

अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो, ये आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल मारुति ने मारूति ऑल्टो 800 का नया वर्जन को लॉन्च किया है।


ऑल्टो का इंजन BS-6 वाला होगा। इस कार में नए सेफ्टी फीचर्स हैं और इसके तीन वेरिंएंट हैं।

इन तीनों वेरिएंट को आप खरीद सकते हैं। इस कार की कीमत 2.93 लाख से शुरू होकर 3.71 लाख रुपए तक होगी। बात दें कि पुरानी ऑल्टो की कीमत 2.67
लाख रुपये से शुरू होती थी।

नई ऑल्टो 800 के डिजाइन में बदलाव किए गए हैं। इसमें नए डिजाइन का बंपर और साइड फेंडर दिया गया है। डैशबोर्ड का डिजाइन भी नया दिया गया है। डैशबोर्ड
और सीटों दोनों को ड्यूल टोन कलर थीम दी गई है। मारुति ने इसमें एक ब्लू टूथ से लैस स्मार्ट प्ले डॉक दिया है जिसमें आप अपने स्मार्ट फोन को लगाकर उसे
कार के टचस्क्रीन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है, पुरानी कार की तरह ही है। इसमें आपको 796 सीसी का F8D 3 सिलिंडर इंजन
मिलेगा जो 69 एनएम टॉर्क के साथ 47 बीएचपी की पावर देता है। यह कार 22.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।