मारुति सुजुकी की 1 जनवरी से महंगी हो जाएंगी सभी कारें

लागत में वृद्धि  विदेशी मुद्रा विनियम दर के निगेटिव असर से जूझ रही अगले महीने से अपने वाहनों के दामों में इजाफा करेगी कंपनी की तरफ से बुधवार को इस बारे में जानकारी दी गई हालांकि अभी कंपनी की तरफ से यह नहीं बताया गया कि वाहनों की मूल्य में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर मार्केट को बताया कि कार बनाने में प्रयोग होने वाले विभिन्न सामानों के दाम बढ़ने  विदेशी मुद्रा विनिमय दर का वाहन लागत पर उल्टा प्रभाव पड़ा है

इसुजु मोटर्स ने भी दाम बढ़ाने का ऐलान किया
इस सबको देखते हुए कंपनी जनवरी 2019 में विभिन्न मॉडलों के दाम में इजाफा के जरिये ग्राहकों पर बढ़ी लागत का थोड़ा बोझ डालने के लिए मजबूर है मारुति सुजुकी फिल्हालऑल्टो 800 (Alto 800) से लेकर प्रीमियम क्रॉसओवर एक्स-क्रॉस (X-Cross) तक की बिक्री कर रही है, जिसकी मूल्य 2.53 लाख से 11.45 लाख रुपये है इससे पहले, इसुजु मोटर्स इंडिया ने मंगलवार को जनवरी से वाहनों की मूल्य में 1 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी

रुपये में गिरावट से मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ी
वहीं नवंबर में टोयोटा (Toyoto) की इंडियन इकाई टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने भी 1 जनवरी 2019 से अपने वाहनों की कीमतों में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है कंपनी की तरफ से कीमतें बढ़ाने का ऐलान करने के साथ ही बोला गया कि रुपये में गिरावट से उसकी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ रही है, इस कारण कंपनी ने दामों में इजाफा करने का निर्णय किया है टोयोटा की तरफ से बोला गया कि बढ़ती लागत के लगातार दबाव का नियमित आकलन करने के बाद वह मूल्य में इजाफे पर विचार कर रही है

दूसरी तरु महिंद्रा की तरफ से भी बोला गया कि एमपीवी मराजो की मूल्य में 1 जनवरी 2019 से 30 से 40 हजार रुपये बढ़ जाएगी मराजो को कंपनी इसी वर्ष सितंबर में पेश किया था इसकी शुरुआती मूल्य 9.99 लाख रुपये है कार के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम मूल्य 13.90 लाख रुपये है एमपीवी मराजो महिंद्रा की अब तक की सबसे बड़ी पैसेंजर कार हैमेराजो को कुल चार वेरिएंट M2, M4, M6  M8 के नाम से लॉन्च किया गया है M2 मेराजो का बेस वेरिएंट है