मायावती की कन्नौज रैली में सांड के बवाल पर बोले योगी, ‘नंदी बाबा’ उन्हें सबक सिखाने आए थे?

लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश की जंग सबसे अहम् मानी जा रही है उत्तर प्रदेश में गधे के बाद अब सांड हो गयी है सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव  बीएसपी सुप्रीमो मायावती की कन्नौज रैली में एक सांड के बवाल पर उत्तर प्रदेश के है योगी ने अखिलेश-मायावती को कसाइयों का समर्थक करार देते हुए बोला कि ‘नंदी बाबा’ उन्हें सबक सिखाने आए थे

क्या कहे योगी?
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक चुनावी रैली के दौरान योगी ने कहा- ‘नंदी बाबा को जब यह पता चला कि कन्नौज में रैली कसाइयों का समर्थन करने वाले गठबंधन की हो रही है तो उन्होंने रौद्र रूप दिखाया नंदी बाबा को हटाने के सारे जतन किए गए, लेकिन कोई पास नहीं हुआ जब उनसे यह प्रार्थना की गई थी भाई इस सपा का भी कार्य चलने दो तो वह शांत होकर वहां से चले गए थे ‘

डिंपल के समर्थन में हो रही थी रैली
बता दें कि 2 दिन पहले कन्नौज से महागठबंधन की उम्मीदवार डिंपल यादव के समर्थन में चुनावी रैली के लिए अखिलेश  मायावती पहुंचे थे इस रैली के दौरान सांड के हंगामे के अतिरिक्त डिंपल का मायावती के पांव छूना बहुत ज्यादा चर्चाओं में रहा था इस रैली के दौरान एक सांड लोगों के बीच घुस आया था  उस पर काबू पाने के चक्कर में कई सुरक्षाकर्मी घायल भी हो गए थे सभा में सांड़ घुसने पर अखिलेश यादव ने भी मुख्यमंत्री योगी की चुटकी ली थी