महिला के साथ बदसलूकी के विवादों में घिरे ब्रिटेन के मंत्री मार्क फील्ड, किया था ये कांड

महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद ब्रिटेन के मंत्री मार्क फील्ड विवादों में घिर गए.ग्रीनपीस की एक महिला कार्यकर्ता ने उन पर हाथापाई का आरोप लगाया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि मार्क फील्ड ने क्लाइमेट चेंज को लेकर प्रदर्शन कर रही महिला को धक्का दिया, फिर उसे गर्दन से पकड़कर धकेलते हुए बाहर ले गए.

लंदन में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को लेकर आयोजितबैठकके बाद डिनर पार्टी में ग्रीनपीस कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे थे.एक महिला कार्यकर्ता ने वित्त मंत्री फिलिप हैमंड की ओर जा रही थी.इसी दौरान मार्क ने महिला कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी की.

महिला के पास हथियार होने काभयथा- फील्ड

फील्ड ने एक टीवी चैनल सेबोलाकिइसके लिए वे शर्मिंदा हैं.उन्होंनेबोलाकि उन्हेंभयथा कि प्रदर्शनकारियों के पास हथियार हो सकते हैंववे हिंसा कर सकते हैं.उस वक्त वहां कोई सुरक्षाबल भी तैनात नहीं थे.वहीं, विदेश मंत्री काबोलनाहै कि उन्होंने इसमुद्देको खुद हीजाँचके लिए भेज दिया है.