अब इन महिलाओं के खातों में योगी सरकार सीधे ट्रांसफर करेगी इतनी धनराशि, जानिए पूरी खबर…

इसके अलावा प्रदेश सरकार की ओर से घर बैठे टेली कंसल्टेंसी सेवा का लाभ लेने के लिए अपने स्मार्टफोन में ई संजीवनी एप्लीकेशन डाउनलोड करके या वेबसाइड पर लॉग इन करके या जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं, वह अपने नजदीकी क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं.

 

अब तक करीब 67 हजार समूह सदस्यों द्वारा 1 करोड़ 28 हजार स्कूल गणवेशों का निर्माण किया गया है, जिससे लगभग 100 करोड़ से अधिक की आमदनी हासिल हुई.

बता दें ‎कि वर्तमान में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा 1,141 उचित दर की दुकानों का संचालन किया जा रहा है, तो 52,981 अंगनबाड़ी केंद्रों में इन्हीं समूहों द्वारा सूखे राशन का वितरण भी किया गया. योगी सरकार करीब 58 हजार ग्राम पंचायतों में बैंकिंग सखी की नियुक्ति कर रही है, जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को वरीयता दी गई है. यही नहीं, 7,213 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से सामुदायिक शौचलयों का संचालन भी हो रहा है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ के आवास पर एक वर्चुअल कार्यक्रम ‎आयो‎जित किया गया है, ‎जिसमें सीएम योगी द्वारा 97,663 स्वयं सहायता समूहों एवं उनके संगठनों को 445.92 करोड़ रुपये की पूंजीकरण धनराशि का हस्तांतरण ‎किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग के मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह और राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला भी शा‎मिल रहेंगे. द

रअसल, योगी सरकार ने महिलाओं को आर्थिक स्वावलम्बन प्रदान करने के ‎लिये काफी नी‎तिगत प्रयास ‎किए हैं. बीते साढ़े तीन वर्षों में स्वयं सहायता समूह इस दिशा में महत्वपूर्ण आधार बन कर उभरी हैं. प्रदेश में 3,93,447 स्वयं सहायता समूहों से करीब 45,24,640 परिवारों को बड़ा आर्थिक सम्बल प्राप्त हुआ है.