मलिंगा ने शाहिद अफरीदी को छोड़ा पीछे ,बने टी -20 के सरताज

हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा टी20 फॉर्मेट में एक नया मुकाम हासिल कर चुके हैं. लसिथ मलिंगा ने रविवार को न्यूजीलैंड के विरूद्ध पहले टी20 मैच में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की. दरअसल, मलिंगा टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पाक के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि इस कामयाबी के बावजूद भी उनकी टीम मैच पराजय गई.

मलिंगा ने शाहिद अफरीदी को छोड़ा पीछे

रविवार को न्यूजीलैंड के विरूद्ध पहले टी20 मैच में मलिंगा ने 2 विकेट अपने नाम किए. मलिंगा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. मलिंगा ने न्यूजीलैंड के कॉलिन डी ग्रैंडहोम को आउट कर इस मुकाम को हासिल किया. इसके साथ ही मलिंगा के अब 74 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 99 विकेट हो गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर पाक के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं, जिनके नाम 99 मैचों में 98 विकेट हैं.

हाल ही में मलिंगा ने वनडे क्रिकेट को बोला था अलविदा

36 वर्ष के मलिंगा ने 2006 में इंग्लैंड के विरूद्ध पहला टी-20 मैच खेला था. उन्होंने टेस्ट से 2011  वनडे से इस वर्षजुलाई में संन्यास लिया था  हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड के विरूद्ध ही वनडे क्रिकेट को भी अलविदा बोला था. मलिंगा के नाम 30 टेस्ट में 101  226 वनडे में 338 विकेट हैं. वे टी-20 में एक बार 4  एक बार 5 विकेट ले चुके हैं.

5 विकेट से मैच पराजय गई श्रीलंकाई टीम

न्यूजीलैंड के विरूद्ध पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए थे. 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.