भीमा कोरेगांव हिंसा 25 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पुलिस ने एक  मामला दर्ज कर लिया है. भीमा कोरेगांव निवासी मंगल कांबले की शिकायत पर शिकरापुर पुलिस ने चार नाम दर्ज समेत करीब 25 अज्ञात लोगों के विरूद्ध अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है.

कांबले ने मामला दर्ज कराते हुए बोला कि एक जनवरी 2018 को वह जय स्तंभ में आने वाले लोगों को अपनी दुकान पर चाय नाश्ता दे रही थी. प्रातः काल करीब 11 बजे करीब 15-20 मोटर साइकिल सवारों ने उसकी दुकान में लूटपाट करने के साथ ही तोड़फोड़ की. इसी के साथ ही उनमें से एक युवक ने लाठी से उसकी पिटाई की थी.

घटना से भयभीत परिजन वहां से पलायन कर हडपसर चले गए. अगले दिन पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि हमारा घर  दुकान को उपद्रवियों ने पूरी तरह से तहस नहस करने के साथ ही आग के हवाले कर दिया है. कांबले के मुताबिक जब उसे पता चला कि गवर्नमेंट हिंसा के शिकार पीड़ितों को मुआवजा दे रही है तो उसने मामला दर्ज कराने का निर्णय किया.