भारत 7 रोंहिग्या शरणार्थियों को भेजेगा वापस,

भारत में बसे म्यांमार के रोहिंग्याओं के पहले बैच को गुरुवार को वापस भेजने की तैयारी है. इस बैच में कुल 7 लोग शामिल हैं जिन्हें आज वापस भेजा जाना है. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि ‘म्यामांर नागरिकों’ को उनके देश भेजा जाएगा. बता दें कि म्यांमार में उनके खिलाफ हिंसा होने के चलते बड़े पैमाने पर रोहिंग्याओं को भारत और बांग्लादेश के लिए पलायन करना पड़ा था. इस बीच एक्टिविस्ट ग्रुप ने रोहिंग्याओं की वापसी के ख़िलाफ़ न्यायिक दख़ल की मांग की है.

Image result for भारत 7 रोंहिग्या शरणार्थियों को भेजेगा वापस,

हालांकि मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी नहीं दी गई है कि भेजे जाने वाले 7 रोहिंग्याओं के धर्म संबंधी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने वापसी को लेकर कहा, ‘इन लोगों के पतों का वेरिफिकेशन कर दिया है और ट्रैवल परमिट जारी कर दिए हैं. इसके बाद ही इन्हें डिपोर्ट करने की तैयारी की जा रही है. असम में कई सालों तक हिरासत में रखने के बाद इन्हें मणिपुर के मोरेह के रास्ते वापस म्यांमार भेजा जा रहा है.’