भारत को पहले ओवर में लगा झटका

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दो टेस्ट मैच (India vs West Indies test match) के पहले मुकाबले का आगाज़ हो चुका है. भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच टॉस होगा, जिसमें भारत ने बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है जबकि वेस्ट इंडीज़ ने गेंदबाजी का फैसला किया है. वेस्टइंडीज़ पिछले कई सालों से भारत को मात देने के लिए तरस रहा है. भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज ने 14 दिसंबर 1994 में मोहाली के मैदान में जीता था. लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया के सामने वेस्टइंडीज की टीम टिक नहीं पाई.

Image result for भारत को पहले ओवर में लगा झटका

भारतीय टीम की अगुवाई विराट कोहली कर रहे हैं जबकि जेसन होल्डर के हाथों में वेस्ट इंडीज़ की कमान है. भारत और वेस्टइंडीज  टेस्ट मैच के बाद वनडे और टी-20 सीरीज में भी भिड़ेंगे.

इस मैच में माना जा रहा है कि नई सलामी जोड़ी के साथ भारत मैदान में उतरेगी. केएल राहुल, पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर पारी का आगाज करेंगे. वहीं, भारत के तीन स्पिनर मैदान में फिरकी का कमाल दिखा सकते हैं. जिसमें आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव होंगे. वहीं, उमेश यादव और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं. जबकि रवींद्र जडेजा आलराउंडर की भूमिका निभाएंगे.

LIVE UPDATES- 

पृथ्वी के चौके से भारत का स्कोर 24-1

पृथ्वी शॉ की शानदार बल्लेबाज़ी, मारा छक्का

पॉल की गेंद पर पृथ्वी शॉ ने मारा चौका, स्कोर- 14-1

पृथ्वी शॉ ने मारा चौका, स्कोर: 7-1

भारत का स्कोर: 3-1

भारत का गिरा विकेट, केएल राहुल लौटे पवेलियन

केएल राहुल की जगह आये चेतेश्वर पुजारा

राजकोट टेस्ट से पृथ्वी शॉ करेंगे डेब्यू

 भारत ने जीता टॉस,बल्लेबाज़ी का किया फैसला

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के बाहर फैंस की भीड़

ये है टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर.

वेस्टइंडीजः जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील अंबरीश, देवेंद्र बिशू, क्रेग ब्रैथवेट, रोस्टन चेज, शेन डोविच, शैनन गैब्रियल, जहमार हैमिल्टन, शिमरान हेटमायर, शाई होप, शेरमेन लुईस, केमो पॉल, केमार रोच, जोमेल वार्रिकैन और कीरन पॉवेल.